Friday, November 22, 2024

Buy now

अविज्ञाय नरो धर्मं दुःखमायाति याति च । मनुष्य जन्म साफल्यं केवलं धर्मसाधनम्     ॥     अविज्ञाय नरो धर्मं दुःखमायाति याति च । मनुष्य जन्म साफल्यं केवलं धर्मसाधनम्     ॥     अविज्ञाय नरो धर्मं दुःखमायाति याति च । मनुष्य जन्म साफल्यं केवलं धर्मसाधनम् ॥

आधुनिक युग टेक्नोलॉजी का युग है, जहॉं हर किसी को कोई भी सूचना सटीकता के साथ समय पर उपलब्ध हो। साथ ही आधुनिक समय में तकनीकी ज्ञान और तकनीकी विशेषज्ञ की मांग बहुत ज्यादा है। ऐसे में बजरंग सेवा दल के आई.टी. सेल ने आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिये एक रोजगार परक् ैीवतज ज्मतउ ब्वनतेम डिजाइन किया है जिससे आधुनिक युवा इस क्षेत्र में आ रही योजनाओं का लाभ उठाते हुए एक उमदा रोजगार चुनकर अपनी स्कील अनुसार वेतन उठा सके और अपने और समाज के जीवन स्तर में सुधार करते हुए एक आदर्श जीवन व्यतीत करें। इस अभियान में आप सभी का सहयोग और समर्थन अपेक्षित है। आपका छोटा सा अनुदान किसी की जीवन बदल सकता है।

error: Content is protected !!